प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत, बांग्लादेश के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर की उम्मीद

By भाषा | Updated: March 16, 2021 14:37 IST2021-03-16T14:37:11+5:302021-03-16T14:37:11+5:30

India, Bangladesh expected to sign three MoUs during Prime Minister Modi's visit | प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत, बांग्लादेश के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर की उम्मीद

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत, बांग्लादेश के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर की उम्मीद

ढाका, 16 मार्च प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अगले सप्ताह निर्धारित ढाका दौरे के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच तीन सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर हो सकते हैं। मोदी बांग्लादेश की आजादी की स्वर्ण जयंती

तथा देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की जन्मशती के अवसर पर यहां आने वाले हैं।

विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने 17 मार्च से आरंभ होने जा रहे दस दिवसीय समारोह से पहले संवाददाताओं से कहा, ‘‘बांग्लादेश के लिए यह ऐतिहासिक कार्यक्रम है क्योंकि दस दिन के भीतर पहले कभी पांच राष्ट्राध्यक्ष और शासन प्रमुख (बगैर किसी सम्मेलन के) यहां नहीं आए।’’

उन्होंने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव के राष्ट्राध्यक्ष एवं शासन प्रमुख इस समारोह में शिरकत करने वाले हैं।

इस दौरे में मोदी प्रधानमंत्री शेख हसीना से वार्ता करेंगे तथा ढाका के आसपास तीन स्थानों पर जाएंगे।

मोमेन ने कहा कि दोनों देशों के बीच तीन समझौतों पर सहमति बन सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘समझौतों पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी प्रत्येक एमओयू पर काम कर रहे हैं, एक या दो दिन में इनको अंतिम रूप दे दिये जाने की संभावना है।’’

ढाका यात्रा के दौरान मोदी की तुंगीपारा स्षित गांव में बंगबंधु पवित्रस्थल की भी यात्रा कर सकते हैं। वह ढाका के बाहरी क्षेत्र में दो हिन्दु मंदिरों में भी जा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India, Bangladesh expected to sign three MoUs during Prime Minister Modi's visit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे