Income Tax Returns 2023-24: केवल तीन दिन बाकी!, जल्दी कीजिए और आईटीआर दाखिल करें, 5.03 करोड़ आयकर रिटर्न जमा, जानें अंतिम डेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 28, 2023 08:17 PM2023-07-28T20:17:58+5:302023-07-28T20:19:16+5:30

Income Tax Returns 2023-24: करीब 4.46 करोड़ यानी 88 प्रतिशत से अधिक को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है।

Income Tax Returns 2023-24 Only three days left LAST DATE 31 JULY Hurry up and file ITR 5-03 crore income tax returns deposited know | Income Tax Returns 2023-24: केवल तीन दिन बाकी!, जल्दी कीजिए और आईटीआर दाखिल करें, 5.03 करोड़ आयकर रिटर्न जमा, जानें अंतिम डेट

file photo

Highlightsआईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए उनकी हेल्पडेसक चौबिसों घंटे सेवाएं उपलब्ध करा रही है।31 जुलाई 2023 तक सेवाएं देना जारी रखेंगे।

Income Tax Returns 2023-24: देश में 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए पांच करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल किए गए हैं। आयकर विभाग ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘27 जुलाई 2023 तक 5.03 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए।

इसमें से करीब 4.46 करोड़ यानी 88 प्रतिशत से अधिक को ऑनलाइन सत्यापित किया जा चुका है। ’’ ऑनलाइन सत्यापित किए गए आईटीआर में से 2.69 करोड़ से अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। विभाग के अनुसार, आईटीआर दाखिल करने में मदद के लिए उनकी हेल्पडेसक चौबिसों घंटे सेवाएं उपलब्ध करा रही है।

विभाग ने कहा, ‘‘ हम 31 जुलाई 2023 तक सेवाएं देना जारी रखेंगे। शनिवार और रविवार को भी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।’’ वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। जल्दी से जल्दी आईटीआर जमा कीजिए।

Web Title: Income Tax Returns 2023-24 Only three days left LAST DATE 31 JULY Hurry up and file ITR 5-03 crore income tax returns deposited know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे