स्मार्ट सिटी परियोजना के खिलाफ कारोबारियों ने अपने दुकान के सामने लगाये 'हमारी भूल, कमल का फूल' के पोस्टर

By भाषा | Published: July 30, 2019 08:47 PM2019-07-30T20:47:08+5:302019-07-30T20:47:08+5:30

सीतलामाता कपड़ा बाजार व्यापारी संघ के सचिव पप्पू सिकची ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम शहर की महापौर व क्षेत्रीय भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ से लेकर नगर निगम के आला अफसरों तक से निवेदन कर चुके हैं कि स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर हमारे पारंपरिक बाजार में तोड़फोड़ न मचायी जाये।

In front of the shop, against the smart city project, 'Our forget, lotus flower' posters | स्मार्ट सिटी परियोजना के खिलाफ कारोबारियों ने अपने दुकान के सामने लगाये 'हमारी भूल, कमल का फूल' के पोस्टर

स्मार्ट सिटी परियोजना के खिलाफ कारोबारियों ने अपने दुकान के सामने लगाये 'हमारी भूल, कमल का फूल' के पोस्टर

केंद्र की स्मार्ट सिटी परियोजना के विरोध में यहां एक पारंपरिक कपड़ा बाजार के कारोबारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानों के बाहर "हमारी भूल, कमल का फूल" के पोस्टर लगाये। परियोजना के तहत इस बाजार की सड़क चौड़ी करने के लिये भाजपा शासित इंदौर नगर निगम कई बाधक निर्माणों को तोड़ने की तैयारी कर रहा है।

सीतलामाता कपड़ा बाजार व्यापारी संघ के सचिव पप्पू सिकची ने पीटीआई-भाषा को बताया, "हम शहर की महापौर व क्षेत्रीय भाजपा विधायक मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड़ से लेकर नगर निगम के आला अफसरों तक से निवेदन कर चुके हैं कि स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर हमारे पारंपरिक बाजार में तोड़फोड़ न मचायी जाये। लेकिन हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई है।" उन्होंने कहा, "विरोध प्रदर्शन के अलावा हमारे पास कोई चारा नहीं है। इसलिये हमारे बाजार की करीब 100 दुकानों पर "हमारी भूल, कमल का फूल" के पोस्टर लगाये गये हैं।"

सिकची ने कहा, "अगर सड़क चौड़ी करने के नाम पर सीतलामाता बाजार की दुकानों को तोड़ा गया, तो करीब 400 दुकानदार बर्बाद हो जायेंगे। अगर स्मार्ट सिटी बनायी ही जानी है, तो इसे शहर के बाहर विकसित किया जाये।

स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर शहर के पारम्परिक बाजारों को क्यों उजाड़ा जा रहा है?" नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जयरामपुर कॉलोनी से गोराकुंड इलाके के बीच सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 60 फुट की जानी है और सीतलामाता बाजार इसी मार्ग में आता है। अधिकारियों ने कहा कि हफ्ते भर में इस मार्ग के बाधक निर्माणों को हटाये जाने की योजना है, ताकि सड़क को चौड़ा किया जा सके। 

Web Title: In front of the shop, against the smart city project, 'Our forget, lotus flower' posters

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :delhiदिल्ली