विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में भी सुधार

By भाषा | Updated: July 5, 2021 20:35 IST2021-07-05T20:35:27+5:302021-07-05T20:35:27+5:30

Improvement in local oil-oilseeds market due to strong trend in foreign markets | विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में भी सुधार

विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख से स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में भी सुधार

नयी दिल्ली, पांच जुलाई विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव लाभ के साथ बंद हुए। सामान्य कारोबार के बीच सरसों तेल-तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों के अनुसार शिकॉगो एक्सचेंज में आज छुट्टी थी जबकि मलेशिया एक्सचेंज में 2.5 प्रतिशत की मजबूती रही।

उन्होंने कहा कि खाद्य तेलों के आयात शुल्क में कमी किये जाने के सरकार के कदम का लाभ ग्राहकों को मिलता नहीं दिख रहा। उन्होंने इस कदम को ‘आग में घी डालने वाला कदम’ बताया क्योंकि इसके बाद विदेशों में खाद्य तेलों के भाव चढ़ गये जिससे स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में भी मजबूती का रुख बन गया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा खाद्य तेलों की देश में उपलब्धता बढ़ाने के लिए सरकार के पामोलीन तेल के आयात के प्रतिबंध को समाप्त करने के कदम से देश की रिफाइनिंग कंपनियों की हालत खराब हो सकती है और यह देशी तिलहन किसानों को भी हतोत्साहित करेगा।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों से पहले सीपीओ का आयात होता था जिसकी देश में रिफाइनिंग होती थी लेकिन पामोलीन के आयात को खोलने से विदेशी कंपनियों ने सीपीओ का निर्यात बंद कर सीधे पामोलीन तेल का निर्यात शुरू कर दिया है जो स्थानीय रिफाइनिंग उद्योग, उपभोक्ता और किसानों के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश के रास्ते भी लाखों टन पामोलीन तेल की शुल्क मुक्त आवक बढ़ जायेगी। इससे देश को राजस्व का भी नुकसान होगा।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से घरेलू तेल रिफाइनिंग कंपनियों को भारी नुकसान होगा और उनके बंद होने का भी खतरा पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा कि स्थानीय खपत की मांग बढ़ने से मूंगफली तेल-तिलहनों के भाव भी मजबूती के साथ बंद हुए। स्थानीय मांग के कारण बिनौला भी लाभ दर्शाता बंद हुआ।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,375 - 7,425 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,620 - 5,765 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 14,000 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,150 - 2,280 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,500 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,345 -2,395 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,445 - 2,555 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 14,300 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,000 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,850 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 10,500 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,400 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 12,450 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Improvement in local oil-oilseeds market due to strong trend in foreign markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे