आईआईएफटी, टीपीसीआई ने कृषि निर्यात, आयात प्रबंधन में सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

By भाषा | Updated: September 8, 2021 14:06 IST2021-09-08T14:06:34+5:302021-09-08T14:06:34+5:30

IIFT, TPCI join hands for Certificate Program in Agricultural Exports, Import Management | आईआईएफटी, टीपीसीआई ने कृषि निर्यात, आयात प्रबंधन में सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

आईआईएफटी, टीपीसीआई ने कृषि निर्यात, आयात प्रबंधन में सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया

नयी दिल्ली, आठ सितंबर भारतीय व्यापार संवर्द्धन परिषद (टीपीसीआई) ने वाणिज्य मंत्रालय के तहत भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) के साथ हाथ मिलाया है। इस भागीदारी के तहत दोनों संयुक्त रूप से कृषि आयात और निर्यात प्रबंधन पर एक ऑनलाइन सर्टिफिकेट कार्यक्रम की पेशकश करेंगे।

एक बयान में कहा गया है कि यह छह माह का ऑनलाइन कार्यक्रम निर्यातकों को कृषि व्यापार के विभिन्न पहलुओं के बारे में व्यावाहारिक ज्ञान उपलब्ध कराएगा। इनमें उत्पाद से लेकर बाजार की पहचान, निर्यात और आयात की प्रक्रियागत औपचारिकताएं, एक्जिम वित्त, नियामकीय मंजूरियां, लॉजिस्टिक्स और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से सुरक्षित भुगतान का निपटान शामिल है।

आईआईएफटी के कुलपति मनोज पंत ने कहा कि कुछ संरचनात्मक चुनौतियों को हल करने और कृषि उत्पादों के विपणन में उपलब्ध अवसरों के दोहन के लिए संस्थान ने टीपीसीआई के साथ सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए हाथ मिलाया है।

उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से कृषि व्यापार से जुड़े मौजूदा और संभावित लोगों के कौशल को बेहतर करेगा। उन्हें सूचना और ज्ञान उपलब्ध कराया जाएगा जिससे वे आसानी से कृषि उत्पादों का अंतरराष्ट्रीय व्यापार कर सकेंगे।

टीपीसीआई के फूड और बेवरेज क्षेत्र की समिति के चेयरमैन विवेक अग्रवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम से मौजूदा और उदीयमान कृषि उद्यमियों और प्रबंधकों को मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IIFT, TPCI join hands for Certificate Program in Agricultural Exports, Import Management

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे