आईएचसीएल ने लंदन में नया 'ताज द चैंबर्स क्लब' शुरू किया

By भाषा | Updated: September 1, 2021 23:12 IST2021-09-01T23:12:58+5:302021-09-01T23:12:58+5:30

IHCL launches new 'Taj The Chambers Club' in London | आईएचसीएल ने लंदन में नया 'ताज द चैंबर्स क्लब' शुरू किया

आईएचसीएल ने लंदन में नया 'ताज द चैंबर्स क्लब' शुरू किया

इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) ने अपने व्यापक विश्वव्यापी अभियान के हिस्से के रूप में लंदन में अपना नया सदस्यता क्लब 'ताज द चैंबर्स' शुरू किया है। आईएचसीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष पुनीत छतवाल ने मंगलवार शाम एक विशेष समारोह में लंदन के मध्य में स्थित ताज 51 बकिंघम गेट सूट एंड रेसिडेंसिस के भीतर नए विशेष विंग के शुभारम्भ की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को भी आमंत्रित किया, जो किआ ओवला में इंग्लैंड के साथ चौथे टेस्ट मैच से पहले फिलहाल लंदन में है। छतवाल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘चैंबर्स एक विशेष निजी सदस्यता क्लब है, जो होटल ब्रांड ताज के साथ बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें बहुत खुशी है कि भारतीय क्रिकेट टीम यहां है और यह एक ऐसी श्रृंखला के साथ शुरुआत कर रही है जो कोविड के दौरान द चैंबर्स का पर्याय बन गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: IHCL launches new 'Taj The Chambers Club' in London

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे