आईजीएल ने फिर बढ़ाए सीएनजी के दाम, दिल्ली और एनसीआर में नई दरें आज से लागू, जानें नया रेट
By अनिल शर्मा | Updated: December 17, 2022 07:49 IST2022-12-17T07:30:37+5:302022-12-17T07:49:53+5:30
दाम में वृद्धि के बाद सीएनजी की नई दरें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

आईजीएल ने फिर बढ़ाए सीएनजी के दाम, दिल्ली और एनसीआर में नई दरें आज से लागू, जानें नया रेट
नई दिल्लीः इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज से सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ा दिए हैं। सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। सीएनजी की कीमत में पिछले पांच महीनों में दूसरी बार वृद्धि की गई है। अक्टूबर में ही सीएनजी और पीएनजी के दरों में वृद्धि हुई थी।
Indraprastha Gas Ltd (IGL) increases CNG prices with effect from today. CNG now cost Rs 79.56 per kg in Delhi while Rs.82.12 per kg in Noida, Greater Noida & Ghaziabad. Rs.87.89 per kg in Gurugram.
— ANI (@ANI) December 17, 2022
अक्टूबर में ही आईजीएल ने सीएनजी, पीएनजी के दामों में 3 रुपए बढ़ोतरी की थी। केंद्र सरकार द्वारा एक अक्टूबर से प्राकृतिक गैस के दाम में 40 फीसदी की वृद्धि किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था।
सीएनजी की कीमत में पिछले पांच महीनों में दूसरी बार वृद्धि की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर प्रसारित जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।
प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी ने चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों में सीएनजी के इस्तेमाल को घटाकर 9-10 प्रतिशत कर दिया है जबकि पहले यह अनुपात 16 प्रतिशत था।
इक्रा रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है। रेटिंग एजेंसी ने पिछले दिनों रिपोर्ट में कहा था कि वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने से पिछले एक साल में सीएनजी के दाम 70 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इसकी वजह से डीजल और सीएनजी के बीच कीमतों का अंतर काफी कम हो गया है जिससे लोग सीएनजी वाहनों की तरफ बढ़ने से परहेज करने लगे हैं।