आईजीएल ने फिर बढ़ाए सीएनजी के दाम, दिल्ली और एनसीआर में नई दरें आज से लागू, जानें नया रेट

By अनिल शर्मा | Updated: December 17, 2022 07:49 IST2022-12-17T07:30:37+5:302022-12-17T07:49:53+5:30

दाम में वृद्धि के बाद सीएनजी की नई दरें नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

IGL increased cng price new rates apply in Delhi and NCR from today | आईजीएल ने फिर बढ़ाए सीएनजी के दाम, दिल्ली और एनसीआर में नई दरें आज से लागू, जानें नया रेट

आईजीएल ने फिर बढ़ाए सीएनजी के दाम, दिल्ली और एनसीआर में नई दरें आज से लागू, जानें नया रेट

Highlightsइंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने आज से सीएनजी के दाम बढ़ा दिए हैं।दामों में वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी का दाम 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

नई दिल्लीः इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने आज से सीएनजी (CNG) के दाम बढ़ा दिए हैं। सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 82.12 रुपये प्रति किलोग्राम है। वहीं गुरुग्राम में 87.89 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। सीएनजी की कीमत में पिछले पांच महीनों में दूसरी बार वृद्धि की गई है। अक्टूबर में ही सीएनजी और पीएनजी के दरों में वृद्धि हुई थी।

अक्टूबर में ही आईजीएल ने सीएनजी, पीएनजी के दामों में 3 रुपए बढ़ोतरी की थी।  केंद्र सरकार द्वारा एक अक्टूबर से प्राकृतिक गैस के दाम में 40 फीसदी की वृद्धि किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया था।

सीएनजी की कीमत में पिछले पांच महीनों में दूसरी बार वृद्धि की गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) की वेबसाइट पर प्रसारित जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में सीएनजी की कीमत  78.61 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी ने चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक वाहनों में सीएनजी के इस्तेमाल को घटाकर 9-10 प्रतिशत कर दिया है जबकि पहले यह अनुपात 16 प्रतिशत था।

इक्रा रेटिंग्स की एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया गया है। रेटिंग एजेंसी ने पिछले दिनों रिपोर्ट में कहा था कि वैश्विक स्तर पर प्राकृतिक गैस की कीमतें बढ़ने से पिछले एक साल में सीएनजी के दाम 70 प्रतिशत तक बढ़ चुके हैं। इसकी वजह से डीजल और सीएनजी के बीच कीमतों का अंतर काफी कम हो गया है जिससे लोग सीएनजी वाहनों की तरफ बढ़ने से परहेज करने लगे हैं।

Web Title: IGL increased cng price new rates apply in Delhi and NCR from today

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे