आईएफएससीए ने गिफ्ट सिटी में व्यापार वित्तपोषण सेवाओं की स्थापना के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन मांगे
By भाषा | Updated: August 24, 2021 17:28 IST2021-08-24T17:28:28+5:302021-08-24T17:28:28+5:30

आईएफएससीए ने गिफ्ट सिटी में व्यापार वित्तपोषण सेवाओं की स्थापना के लिए पात्र संस्थाओं से आवेदन मांगे
अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (आईएफएससीए) ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय व्यापार वित्तपोषण सेवाओं (आईटीएफएस) की स्थापना और संचालन की इच्छुक पात्र संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं। आईटीएफएस मंच व्यापार वित्तपोषण सेवाएं मुहैया कराने के लिए गिफ्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) से काम करेंगे। नियामक ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि पात्र संस्थाओं को आईएफएससीए के समक्ष सहायक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में 15 सितंबर तक आवेदन करना होगा। आईएफएससीए को भारत में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों में वित्तीय उत्पादों, वित्तीय सेवाओं और वित्तीय संस्थानों को विकसित और विनियमित करने के लिए एक एकीकृत नियामक के रूप में गठित किया गया है। इस समय भारत में गिफ्ट आईएफएससी एकमात्र अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।