लाइव न्यूज़ :

आपके हाथ में नहीं टिकती सैलरी? ऐसे करें आसानी से सेविंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 14, 2017 12:56 IST

विशेषज्ञों की मानें तो बचत (सेविंग) का सम्बन्ध आपकी सैलरी से ज्यादा आपकी आदतों से है। ज्यादा तनख़्वाह पाने वाले की भी जेब खाली रह सकती है और कम कमाने वाला भी पूँजी जोड़ सकता है।

Open in App

पैसे किसको अच्छे नहीं लगते। आप चाहे जितना भी कमा लें, ये हमेशा कम पड़ जाते हैं। आपने देखा होगा कि कुछ लोग औसत से ज्यादा कमाने के बावजूद पैसे की किल्लत का रोना रहते हैं। वहीं कुछ लोग अपनी सीमित आय में भी संतुष्ट नज़र आते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार बचत का सम्बन्ध आय से ज्यादा हमारी आदतों से होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन पर अमल करके आप भी पैसे बचा सकते हैं, चाहे आपकी तनख़्वाह कितनी भी हो। 

डेली/मंथली बजट बनाए- सबसे पहले आप अपना महीने के खर्च और रोज के खर्च का एक बजट  बनाएं। आप एक दिन इत्मीनान से बैठकर ये तय कर लें कि रोज-रोज के और महीने के कौन से खर्च जरूरी हैं और कौन से आप बस बेपरवाही से कर देते हैं। एक बार ये प्राथमिकता तय हो जाए तो अपने बज़ट प्लान पर अमल करें। अपने प्लान पर कम से कम एक महीने अमल करें। आप अगली महीने फिर से अपना प्लान रिवाइज कर सकते हैं। 

RD खाता खुलवाएं - विशेषज्ञ रिकरिंग डिपॉजिट (RD) बैंक खाते को नौकरीपेशा लोगों के लिए बचत का सबसे अच्छा तरीका मानते हैं। इससे आप हर महीने एक नियमित राशि बचाने लगेंगे और उस पर आपको अच्छा ब्याज भी मिलेगा। आरडी से आपके एक नियमित समय बाद एक तय राशि निकाल भी सकते हैं।  

शॉपिंग से पहले लिस्ट बनाए- शॉपिंग करना किसे अच्छा नहीं लगता। कुछ लोगों की तो यह हॉबी ही होती है। लेकिन याद रहे कि शॉपिंग की लत आपकी आर्थिक स्थिति पर बुरा असर डाल सकती है।  खरीदारी के लिए जरूरी सामान की लिस्ट जरूर बनाएं फिर उसे के अनुसार खरीदारी करें। गैर-जरूरी चीजें खरीदने से बचें। केवल ऑफर या डिस्काउंट की लालच में खरीदारी करने से बचें। आपने ध्यान दिया होगा कि आप इस आदत के न होने से बहुत सारा ऐसा सामान खरीद लेते हैं जिसे आप महीनों या सालों तक यूज नहीं करते। या फिर आपने उन्हें इसलिए जबरदस्ती इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आपने खरीद लिया था। 

ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरू करें - अगर आप बाजार जाकर सामान खरीदते हैं तो ऑनलाइन शॉपिंग करना शुरू कर दें, क्योंकि वर्तमान समय में घर और आपकी जरूरत की हर चीज ऑनलाइन उपलब्ध है। अगर आप देखभाल कर ऑनलाइन शॉपिंग करें तो आप काफी पैसे बचा सकते हैं। ऑनलाइन दुकानों पर आपको कई बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट बाजार भाव से कम दाम पर मिल जाते हैं। कई ऑनलाइन कंपनियां समय-समय पर ऑफर या सेल भी लगाती हैं जिनमें  जरूरी सामान की खरीदारी की जा सकती है। ऑनलाइन शॉपिंग का एक फायदा ये भी है कि आपका समय और किरायाब-भाड़ा भी बच जाता है।

गैर-जरूरी खर्चों और चीजों से बचें- पैसे बचाने के लिए आपको अपनी ऐसी कुछ ऐसी आदतों पर कंट्रोल करना होगा जैसे डेली स्मोकिंग, ड्रिकिंग, या कुछ और जिनमे पैसे खर्च करने का कोई फायदा नहीं है। अगर आप किसी लत के शिकार हैं और उसे छोड़ नहीं सकते तो बेहतर हो कि आप उसका भी बज़ट बना लें। तय कर लें कि इससे ज्यादा पैसे आप सिगरेट या शराब पर खर्च नहीं करेंगे। यदि आप ऐसा करते हैं तो पैसे के साथ आपकी हेल्थ भी अच्छी रहेगी। इसके अलावा घर की गैर जरूरी लाईटों, पंखो, एसी या अन्य चीजों को बंद ही रखें या जरूरत होने पर इनका उपयोग करें। इससे बिजली का बिल कम आएगा और पैसों की बचत होगी।

टॅग्स :सैलरीसेविंगबजटऑनलाइन
Open in App

संबंधित खबरें

पर्सनल फाइनेंसLIC New Schemes: LIC ने शुरू की 2 नई योजनाएं, पूरे परिवार के लिए मिलेगी ये सुविधा, यहां करें चेक

भारतपोस्ट ऑफिस की ये 6 सेविंग स्कीम हर महिला के लिए जरूरी, चेक करें एलिजिबिलिटी और इंटरेस्ट रेट

कारोबारएक हजार रुपये से शुरू करें पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, कुछ ही सालों में मिलेगा 4 लाख का ब्याज; जानें

कारोबारUPI Payment Rules: आप के UPI से अब बच्चे और बुजुर्ग भी कर सकते हैं पेमेंट, जानें आपको क्या होगा करना?

कारोबारEPFO: नई नौकरी के साथ बदल गया बैंक अकाउंट तो EPFO ​​में ऐसे करें अपडेट, जानें आसान प्रोसेस

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि