आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में चार गुना उछलकर 603 करोड़ रुपये रहा
By भाषा | Updated: July 28, 2021 19:45 IST2021-07-28T19:45:17+5:302021-07-28T19:45:17+5:30

आईडीबीआई बैंक का शुद्ध लाभ जून तिमाही में चार गुना उछलकर 603 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, 28 जुलाई आईडीबीआई बैंक का एकल आधार पर शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही अप्रैल-जून में चार गुना उछलकर 603.30 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से फंसे कर्ज में कमी से बैंक का लाभ बढ़ा है।
भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के नियंत्रण वाला आईडीबीआई बैंक को इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में 144.43 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
आईडीबीआई बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि जून 2021 को समाप्त तिमाही में उसकी कुल आय 6,554.95 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 5,901.02 करोड़ रुपये थी।
बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार आया है। कुल कर्ज के प्रतिशत के रूप में सकल एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) आलोच्य तिमाही में घटकर 22.71 प्रतिशत पर आ गया जो एक साल पहले जून 2020 में 26.81 प्रतिशत था।
शुद्ध एनपीए इस दौरान 1.67 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले 2020-21 की जून तिमाही में 3.55 प्रतिशत था।
बैंक का एनपीए और आपात प्रावधान जून 2021 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 1,751.80 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2020-21 की पहली तिमाही में 888.05 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।