आईसीआईसीआई बैंक अपने कर्मचारियों के लिये कोविड-19 टीके का खर्चा उठाएगा

By भाषा | Published: March 10, 2021 08:15 PM2021-03-10T20:15:24+5:302021-03-10T20:15:24+5:30

ICICI Bank will bear the cost of Kovid-19 vaccine for its employees | आईसीआईसीआई बैंक अपने कर्मचारियों के लिये कोविड-19 टीके का खर्चा उठाएगा

आईसीआईसीआई बैंक अपने कर्मचारियों के लिये कोविड-19 टीके का खर्चा उठाएगा

नयी दिल्ली, 10 मार्च निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को घोषणा की कि वह अपने एक लाख कर्मचारियों और उनके परिजनों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये टीकाकरण की लागत का वहन करेगा।

बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को कोविड-19 टीका मुफ्त उपलब्ध कराएगा।

बयान के अनुसार इस पहल का मकसद कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवार के सदस्यों के जीवन को कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित करना है। साथ ही महामारी के दौरान कर्मचारियों ने लाखों को ग्राहकों को जो निर्बाध सेवा उपलब्ध करायी, यह उसके प्रति आभार है।

आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘बैंक अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिये टीके दो खुराक की लागत वहन करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Bank will bear the cost of Kovid-19 vaccine for its employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे