बाजार में चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर लगा विराम, आईसीआईसीआई बैंक 11 प्रतिशत चढ़ा

By भाषा | Updated: October 25, 2021 17:52 IST2021-10-25T17:52:01+5:302021-10-25T17:52:01+5:30

ICICI Bank rose 11 percent, halted the decline in the market for four trading sessions | बाजार में चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर लगा विराम, आईसीआईसीआई बैंक 11 प्रतिशत चढ़ा

बाजार में चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर लगा विराम, आईसीआईसीआई बैंक 11 प्रतिशत चढ़ा

मुंबई, 25 अक्टूबर शेयर बाजारों में पिछले चार कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा और बीएसई सेंसेक्स में 145 अंक से अधिक की तेजी रही। सितंबर तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक के रिकॉर्ड लाभ के साथ इसके शेयर में तेजी से बाजार में मजबूती आयी।

शुरुआती गिरावट से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 145.43 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,967.05 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10.50 अंक यानी 0.06 प्रतिशत मजबूत होकर 18,125.40 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के शेयरों में 10.80 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में आईसीआईसीआई बैंक रहा। बैंक ने शनिवार को वित्तीय परिणाम की घोषणा की थी। एकल आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में 5,511 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज में कमी और सभी खंडों में कर्ज में अच्छी वृद्धि से यह अबतक का सर्वाधिक लाभ है।

इसके अलावा एक्सिस बैंक, डॉ. रेड्डीज, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, सन फार्मा और एचयूएल प्रमुख रूप से लाभ में रहें। इनमें 3.45 प्रतिशत तक की तेजी रही।

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, बजाज ऑटो, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स, मारुति, नेस्ले और इंडसइंड शामिल हैं। इनमें 3.04 प्रतिशत तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 नुकसान में रहें।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार गिरावट के साथ खुला। हालांकि, बैंक शेयरों के बेहतर प्रदर्शन से गिरावट को संतुलित करने में मदद मिली और दोनों सूचकांक हल्की बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तिमाही के परिणामों के अनुसार संपत्ति गुणवत्ता में सुधार तथा कारोबार में वृद्धि से बैंक क्षेत्र में तेजी है...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में मुद्रास्फीति और उसे काबू में लाने के लिये मौद्रिक नीति को कड़ा किये जाने की आशंका के बीच मजबूत तिमाही परिणामों की उम्मीद में बाजार में तेजी रही।’’

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (अनुसंधान) अजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि बैंक क्षेत्र पर निवेशकों की नजर रहेगी क्योंकि एक्सिस बैंक और कोटक बैंक के परिणाम 26 अक्टूबर को जारी होंगे। सूचकांक के मोर्चे पर निफ्टी 17,950 के स्तर को बनाये रख सकता है...।’’

उन्होंने कहा कि वायदा एवं विकल्प खंड में इस सप्ताह सौदों के निपटान को देखते हुए उतार-चढ़ाव बने रहने की आशंका है। प्रतिभागियों को तेजी के रुख का ठोस संकेत मिलने तक सतर्क रुख रखने की जरूरत है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे, जबकि जापान के निक्की में गिरावट रही।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत बढ़कर 85.26 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया।

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 18 पैसे टूटकर 75.08 पर बंद हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ICICI Bank rose 11 percent, halted the decline in the market for four trading sessions

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे