हुंडई मोटर ने चेन्नई इकाई से अपनी एक करोड़वीं कार उतारी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 21:44 IST2021-06-30T21:44:21+5:302021-06-30T21:44:21+5:30

Hyundai Motor unveils its 10 millionth car from Chennai unit | हुंडई मोटर ने चेन्नई इकाई से अपनी एक करोड़वीं कार उतारी

हुंडई मोटर ने चेन्नई इकाई से अपनी एक करोड़वीं कार उतारी

चेन्नई 30 जून दक्षिण कोरिया की वाहन विनिर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को चेन्नई के श्रीपेरंबदूर कारखाने से एक करोड़वीं कार उतारी। इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्य मंत्री एमके स्टालिन भी उपस्थित थे।

कंपनी ने भारतीय बाजार में प्रवेश के 25 साल पूरे कर लिए हैं।

कंपनी ने बताया कि यह एक करोड़ी कार औपचारिक रूप से असेंबली लाइन से बाहर आने वाली प्रीमियम स्पोर्ट्स कार अल्काजार है।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने इस अवसर पर इस वाहन के बोनट पर अपने हस्ताक्षर भी किये।

हुंडई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एस.एस किम ने कहा कि कंपनी की एक करोड़ संख्या की गाड़ी का बाजार में उतरना 'मेक इन इंडिया' पहल के लिए हुंडई की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai Motor unveils its 10 millionth car from Chennai unit

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे