कीमतों में 2.4 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा और टाटा के बाद हुंदै मोटर इंडिया ने दिया तोहफा, देखिए रेट लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2025 15:03 IST2025-09-07T15:03:09+5:302025-09-07T15:03:56+5:30

कंपनी ने रविवार को कहा कि वरना पर 60,640 रुपये से लेकर प्रीमियम एसयूवी टूसों पर 2.4 लाख रुपये तक की कीमत में कटौती 22 सितंबर से लागू होगी।

Hyundai Motor India gives gift reducing price Rs 2-4 lakh see rate list tata mahindra and mahindra | कीमतों में 2.4 लाख रुपये की कटौती, महिंद्रा और टाटा के बाद हुंदै मोटर इंडिया ने दिया तोहफा, देखिए रेट लिस्ट

file photo

Highlightsलाखों ग्राहकों को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।वाहनों की कीमतें 30,000 रुपये से 4.65 लाख रुपये तक कम होंगी।पूरा लाभ ग्राहकों को देगी, जो 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा।

नई दिल्लीः हुंदै मोटर इंडिया ने जीएसटी दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए अपनी समूची मॉडल श्रृंखला की कीमतों में 2.4 लाख रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी ने रविवार को कहा कि वरना पर 60,640 रुपये से लेकर प्रीमियम एसयूवी टूसों पर 2.4 लाख रुपये तक की कीमत में कटौती 22 सितंबर से लागू होगी।

हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक अन्सू किम ने कहा, ‘‘यह सुधार न केवल मोटर वाहन उद्योग को बढ़ावा देगा, बल्कि व्यक्तिगत परिवहन को अधिक किफायती और सुलभ बनाकर लाखों ग्राहकों को सशक्त बनाने की दिशा में भी एक मजबूत कदम है।’’

एक अलग बयान में टाटा मोटर्स ने कहा कि वह अपने संपूर्ण वाणिज्यिक वाहन खंड पर जीएसटी कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी, जो 22 सितंबर, 2025 से प्रभावी होगा। टाटा मोटर्स वाहन कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कीमतें 30,000 रुपये से 4.65 लाख रुपये तक कम होंगी।

Web Title: Hyundai Motor India gives gift reducing price Rs 2-4 lakh see rate list tata mahindra and mahindra

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे