हुंदै ने भारत में 'आई20 एन लाइन' पेश की, कीमत 9.84 लाख रु से शुरू

By भाषा | Updated: September 2, 2021 13:46 IST2021-09-02T13:46:13+5:302021-09-02T13:46:13+5:30

Hyundai introduces 'i20 N Line' in India, starting at Rs 9.84 lakh | हुंदै ने भारत में 'आई20 एन लाइन' पेश की, कीमत 9.84 लाख रु से शुरू

हुंदै ने भारत में 'आई20 एन लाइन' पेश की, कीमत 9.84 लाख रु से शुरू

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित अपनी नयी कार 'आई20 एन लाइन' पेश की, जिसकी कीमत 9.84 लाख रुपये से 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह कार एक लीटर के टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस है और 88.3 किलोवाट की शक्ति प्रदान करती है। हुंदै आई20 एन लाइन को दो संस्करणों एन 6 और एन 8 में पेश किया गया है।हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस एस किम ने कहा कि कंपनी ने भारत में विश्व स्तर की उन्नत तकनीकों और उत्पादों को पेश करना जारी रखा है और आई20 एन लाइन मोटरस्पोर्ट्स से प्रेरित स्टाइल को पेश करेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hyundai introduces 'i20 N Line' in India, starting at Rs 9.84 lakh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे