HUL और गोदरेज ने ग्राहकों की दी बड़ी राहत, लाइफबॉय और लक्स जैसे साबुन के दाम घटाए, जानें पूरा डीटेल

By आजाद खान | Published: October 10, 2022 03:24 PM2022-10-10T15:24:49+5:302022-10-10T15:48:13+5:30

जानकारों का मानना है कि हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और गोदरेज द्वारा साबुनों की कीमत को कम करने को लेकर चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इनकी बिक्री में इजाफा देखने को मिल सकता है।

HUL and Godrej gave big relief to customers reduced the prices of soaps like Lifebuoy and lux | HUL और गोदरेज ने ग्राहकों की दी बड़ी राहत, लाइफबॉय और लक्स जैसे साबुन के दाम घटाए, जानें पूरा डीटेल

फोटो सोर्स: ANI/Wikipedia CC

Highlightsहिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और गोदरेज ने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इन कंपनियों ने लाइफबॉय और लक्स जैसे साबुन के दाम घटा दिए है। बताया जा रहा है कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कच्चे माल की कीमत में कमी आई है।

नई दिल्ली:FMCG कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने अपने साबुन वाले ब्रांड के कीमत को घटाया है। साबुन एक ऐसी चीज है जिसे लोग हर रोज इस्तेमाल करते है, ऐसे में इसके दाम के कम होने से आम आदमी को बड़ी राहत है। 

ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि कच्चे माल के रेट में गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में इन कंपनियों ने साबुन की कीमतों को 15 फीसदी तक घटा दिया है। 

इनके दाम घटे है

लाइफबॉय (Lifebuoy) और लक्स (Lux) बनाने वाली कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने इन साबुनों की कीमत में कटौती की है। ऐसे में इन साबुन के कीमतों में  5 से 11 फीसदी की कटौती हुई है। 

यही नहीं गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (GCPL) ने गोदरेज नंबर-1 साबुन के दाम भी कम किए है। कंपनी द्वारा इसके दाम भी 13-15 तक कम किए गए है। ऐसे में इस कटौती को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि इससे चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में इन कंपनियों के बिक्री में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। 

इस कटौती पर कंपनियों ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के सीएफओ समीर शाह ने कहा- 'प्रोडक्ट्स की कीमतों में कटौती के साथ GCPL उपभोक्ताओं को कीमतों में गिरावट का लाभ देने वाली पहली एफएमसीजी कंपनियों में से एक है।' 

वहीं जब हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के प्रवक्ता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लाइफबॉय और लक्स के लिए पश्चिम क्षेत्र में कीमतों में कटौती की गई है। इन साबुन ब्रांड्स की कीमतों में 5-11 फीसदी की कमी की गई है. प्रवक्ता ने कहा कि सर्फ, रिन, व्हील और डव जैसे अन्य ब्रांडों की कीमतों में किसी भी तरह की कटौती नहीं की गई है।'

इन ब्रांड के कीमत में कोई कटौती नहीं

बताया जा रहा है कि ऊपर बताए गए ब्रांड के कीमत में ही केवल कटौती की गई है। ऐसे में सर्फ, रिन, व्हील और डव जैसे अन्य ब्रांड के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ऐसे में इस कटौती के पीछे का कारण पाम ऑयल और अन्य कच्चे माल की वैश्विक कीमतों में आई गिरावट बताई जा रही है। 
 

Web Title: HUL and Godrej gave big relief to customers reduced the prices of soaps like Lifebuoy and lux

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे