ह्यूजेस, वनवेब ने निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रह सेवा के लिए समझौता किया

By भाषा | Updated: September 10, 2021 13:55 IST2021-09-10T13:55:53+5:302021-09-10T13:55:53+5:30

Hughes, OneWeb sign agreement for low Earth orbit satellite service | ह्यूजेस, वनवेब ने निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रह सेवा के लिए समझौता किया

ह्यूजेस, वनवेब ने निम्न पृथ्वी कक्षा उपग्रह सेवा के लिए समझौता किया

नयी दिल्ली, 10 सितंबर ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स और वनवेब ने अमेरिका और भारत में निम्न पृथ्वी उपग्रह सेवा के लिए समझौता किया है।

उपग्रह और बहु-परिवहन प्रौद्योगिकियों तथा नेटवर्क क्षेत्र की कंपनी ह्यूजेस नेटवर्क सिस्टम्स और भारती समूह द्वारा समर्थित निम्न पृथ्वी कक्षा (एलईओ) उपग्रह संचार कंपनी वनवेब ने कहा कि उन्होंने उद्यम सेवाओं के लिए अमेरिका में एक वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

वनवेब ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने भारत के ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बड़े उद्यमों, छोटे और मझोले व्यवसायों, सरकार, दूरसंचार और आईएसपी (इंटरनेट सेवा प्रदाताओं) को सेवाएं देने के लिए एक रणनीतिक समझौते के लिए एमओयू पर दस्तखत किए हैं।’’

बयान के मुताबिक ह्यूजेस और वनवेब वैश्विक स्तर पर वितरण के विस्तार के लिए मिलकर काम करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hughes, OneWeb sign agreement for low Earth orbit satellite service

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे