लाइव न्यूज़ :

क्या है गोल्डन वीजा योजना, 4.67 करोड़ रुपये का निवेश करना अनिवार्य, जानें कैसे फायदा उठाएं भारतीय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2025 05:53 IST

सरकार द्वारा विनियमित इस वीजा कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आवेदकों को देश में काम करने वाले अन्य प्रवासियों के विपरीत निवास के लिए किसी प्रायोजक की जरूरत नहीं पड़ती।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीयों व अन्य देशों के नागरिकों को यूएई में दीर्घकालिक निवास का अवसर प्रदान करता है। यूएई के वीजा कार्यक्रम में सुधार के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया है।जनसंख्या का करीब 35 प्रतिशत है और देश में प्रवासियों की सबसे बड़ी आबादी है।

नई दिल्लीः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने तेल-आधारित अर्थव्यवस्था से इतर एक व्यापक विकास इंजन बनने के अपने दृष्टिकोण के तहत निवेशकों, उद्यमियों, वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, एथलीटों और छात्रों को 10 साल तक के नवीनीकरण योग्य निवास परमिट की पेशकश करने के लिए अपने वीजा कार्यक्रम में बदलाव किया है। यूएई के अधिकारियों ने कहा कि उनके देश का ‘‘गोल्डन वीजा’’ कार्यक्रम प्रतिभाशाली और उच्च-निवल-संपत्ति वाले भारतीयों व अन्य देशों के नागरिकों को यूएई में दीर्घकालिक निवास का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा विनियमित इस वीजा कार्यक्रम का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि आवेदकों को देश में काम करने वाले अन्य प्रवासियों के विपरीत निवास के लिए किसी प्रायोजक की जरूरत नहीं पड़ती।

रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों के मुताबिक, यूएई उन भारतीयों के लिए पसंदीदा गंतव्य है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में हैं और गोल्डन वीजा कार्यक्रम का यह प्रावधान उन लोगों के लिए मददगार साबित होगा, जो इस खाड़ी देश में दीर्घकालिक प्रवास की चाह रखते हैं। गोल्डन वीजा पहल को पिछले कुछ वर्षों में यूएई के वीजा कार्यक्रम में सुधार के एक हिस्से के रूप में शुरू किया गया है।

यूएई में भारतीय प्रवासियों की संख्या लगभग 35 लाख है। यह संख्या यूएई की कुल जनसंख्या का करीब 35 प्रतिशत है और देश में प्रवासियों की सबसे बड़ी आबादी है। नयी दिल्ली और अबू धाबी के 2022 में एक महत्वाकांक्षी व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद द्विपक्षीय व्यापार और लोगों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि यूएई सरकार इस योजना के तहत व्यापार, विज्ञान, चिकित्सा, कला, संस्कृति, मीडिया और खेल जैसे क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए गोल्डन वीजा प्रदान करती है। अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत बिना किसी प्रायोजक के, पांच या दस साल के लिए वैध दीर्घकालिक, नवीनीकरण योग्य निवास वीजा प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वीजा धारकों को संयुक्त अरब अमीरात से बाहर छह महीने की सामान्य अवधि से अधिक समय तक रहने का विशेषाधिकार होगा। अधिकारियों के मुताबिक, गोल्डन वीजा धारक अपने जीवनसाथी और बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों को भी उनकी उम्र की परवाह किए बिना प्रायोजित कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि अगर प्राथमिक गोल्डन वीजा धारक की मौत हो जाती है, तो यह योजना उसके परिवार के सदस्यों को अनुमत अवधि तक देश में रहने की इजाजत भी देती है। अधिकारियों के अनुसार, निवेशकों को गोल्डन वीजा हासिल करने के लिए यूएई-मान्यता प्राप्त निवेश कोष में 20 लाख यूएई दिरहम यानी लगभग 4.67 करोड़ रुपये का निवेश करना अनिवार्य होगा।

उन्होंने कहा कि वैकल्पिक रूप से वैध वाणिज्यिक लाइसेंस या औद्योगिक लाइसेंस तथा एसोसिएशन का ज्ञापन पेश करना, जिसमें यह उल्लेख हो कि निवेशक की पूंजी 20 लाख यूएई दिरहम से कम नहीं है, भी गोल्डन वीजा के लिए पात्रता प्रदान करेगा। अधिकारियों ने बताया कि आवेदकों को संयुक्त अरब अमीरात के संघीय कर प्राधिकरण का एक पत्र भी पेश करना होगा,

जिसमें इस बात का जिक्र हो कि निवेशक तय प्रावधानों के अनुसार सरकार को प्रतिवर्ष कम से कम 2,50,000 यूएई दिरहम का भुगतान करता है। उन्होंने बताया कि संपत्ति मालिकों को भी प्रायोजक के बिना पांच साल की अवधि के लिए गोल्डन वीजा प्रदान किया जा सकता है, बशर्ते उनके पास कम से कम 20 लाख यूएई दिरहम की अचल संपत्ति हो। 

टॅग्स :UAEसंयुक्त अरब अमीरातUnited Arab Emirates (UAE)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतDelhi Traffic Advisory: पुतिन के दौरे को लेकर दिल्ली में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, इन रास्तों पर जाने की मनाही; चेक करें

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?