हाउसिंग डॉट कॉम का कानूनी सेवा के लिए लीगलकार्ट, लॉराटो, वकील सर्च के साथ करार

By भाषा | Updated: November 24, 2021 18:30 IST2021-11-24T18:30:54+5:302021-11-24T18:30:54+5:30

Housing.com ties up with Legalkart, Laurato, LawyerSearch for legal services | हाउसिंग डॉट कॉम का कानूनी सेवा के लिए लीगलकार्ट, लॉराटो, वकील सर्च के साथ करार

हाउसिंग डॉट कॉम का कानूनी सेवा के लिए लीगलकार्ट, लॉराटो, वकील सर्च के साथ करार

नयी दिल्ली, 24 नवंबर रियल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट कॉम ने अपने ग्राहकों को कानूनी सहायता सेवा मुहैया कराने के लिए स्टार्टअप लीगलकार्ट, लॉराटो, विधिकार्य और वकील सर्च के साथ साझेदारी की है।

हाउसिंग डॉट कॉम ने बुधवार को एक बयान में इसकी जानकारी दी। उसने बताया कि ये सेवाएं दो अन्य ब्रांड- प्रॉप टाइगर डॉट कॉम या मकान डॉट कॉम की सेवाओं का उपयोग करने वाले उन ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होंगी। इन ब्रांड पर हाउसिंग डॉट कॉम के साथ आरईए इंडिया का स्वामित्व है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘हाउसिंग डॉट कॉम ने प्रमुख ऑनलाइन कानूनी सहायता स्टार्टअप लीगलकार्ट, लॉराटो, विधिकार्य और वकील सर्च के साथ साझेदारी की है ताकि खरीदारों या निवेशकों को उनकी संपत्ति खरीदने की यात्रा में सहायता मिल सके।’’

कानूनी मुद्दे रियल एस्टेट क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए प्रमुख समस्या रही हैं और यह पेशकश उस जरूरत को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Housing.com ties up with Legalkart, Laurato, LawyerSearch for legal services

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे