ब्याज दर बढ़ने से आवास ऋण की मासिक किस्त की अदायगी पर नहीं पड़ेगा असर, रेटिंग एजेंसी इक्रा ने दी जानकारी, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2022 02:03 PM2022-11-09T14:03:00+5:302022-11-09T14:03:45+5:30

इक्रा के वित्तीय क्षेत्र की रेटिंग प्रमुख मनुश्री सागर ने कहा कि इसके कारण आवास ऋण के लिए मासिक किस्तें (ईएमआई) 12 से 21 प्रतिशत बढ़ जाएंगी।

home loan Interest rate hike will not affect repayment of monthly installment housing loan rating agency Icra gave information | ब्याज दर बढ़ने से आवास ऋण की मासिक किस्त की अदायगी पर नहीं पड़ेगा असर, रेटिंग एजेंसी इक्रा ने दी जानकारी, जानें असर

ऋणदाताओं के पास ऋण अवधि बढ़ाने की सीमित गुंजाइश है।

Highlightsकिफायती आवास ऋण खंड के मामले में यह आठ से 13 प्रतिशत बढ़ सकती हैं। ब्याज दरों में और वृद्धि की संभावना है।ऋणदाताओं के पास ऋण अवधि बढ़ाने की सीमित गुंजाइश है।

मुंबईः मासिक किस्त बढ़ने के बावजूद आवास ऋण लेने वाले ग्राहकों द्वारा कर्ज की अदायगी पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, आवास ऋण देने वाली कंपनियों के पास कर्ज अवधि बढ़ाने की गुंजाइश कम है। मुख्य आवास ऋण खंड में पहले से ही किस्तें भरने की लंबी अवधि है और ऋण अवधि में एक और वृद्धि से यह कर्ज लेने वालों के कुल जीवन से आगे निकल जायेगी।

 

इक्रा के वित्तीय क्षेत्र की रेटिंग प्रमुख मनुश्री सागर ने कहा कि इसके कारण आवास ऋण के लिए मासिक किस्तें (ईएमआई) 12 से 21 प्रतिशत बढ़ जाएंगी। वहीं, किफायती आवास ऋण खंड के मामले में यह आठ से 13 प्रतिशत बढ़ सकती हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ब्याज दरों में और वृद्धि की संभावना है। इसलिए ऋणदाताओं के पास ऋण अवधि बढ़ाने की सीमित गुंजाइश है।

इस प्रकार ईएमआई की राशि को बढ़ाना होगा और इसमें बदलाव करना होगा। हालांकि, इससे एचएफसी के परिसंपत्ति गुणवत्ता संकेतकों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।’’ उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने उच्च मुद्रास्फीति को काबू में करने के लिए इस साल मई के बाद से नीतिगत ब्याज दरों में 1.90 प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे कर्ज लेने वालों द्वारा भुगतान की जाने वाली दरों में भी वृद्धि हुई है। 
 

Web Title: home loan Interest rate hike will not affect repayment of monthly installment housing loan rating agency Icra gave information

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे