होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के आईपीओ को अंतिम दिन 26.57 गुना अभिदान

By भाषा | Published: January 25, 2021 06:36 PM2021-01-25T18:36:44+5:302021-01-25T18:36:44+5:30

Home First Finance Company IPO subscribed 26.57 times on last day | होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के आईपीओ को अंतिम दिन 26.57 गुना अभिदान

होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी के आईपीओ को अंतिम दिन 26.57 गुना अभिदान

नयी दिल्ली, 25 जनवरी होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन सोमवार को खबर लिखे जाने तक 26.57 गुना अभिदान मिला था।

इस आईपीओ में 21 जनवरी को पहले दिन ही पूर्ण अभिदान प्राप्त हो गया था।

आईपीओ के तहत योग्य संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 52.63 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 38.82 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 6.43 गुना अभिदान मिला।

आईपीओ के तहत 1,153.71 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई थी, जिसमें 265 करोड़ रुपये के नए शेयर और 888.7 करोड़ रुपये के शेयर बाजार मंच के जरिए बिक्री की प्रस्तुति (ओएफएस) के तहत बिक्री के लिए पेश किए गए थे।

बोली के लिए मूल्य का का दायरा 517-518 प्रति शेयर तय किया गया था।

आवास वित्त पोषण कंपनी ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 346 करोड़ रुपये जुटाए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Home First Finance Company IPO subscribed 26.57 times on last day

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे