एचएमएसआई ने अमेरिकी बाजार में नवी मोटरसाइकिल का निर्यात शुरू किया
By भाषा | Updated: December 21, 2021 19:28 IST2021-12-21T19:28:26+5:302021-12-21T19:28:26+5:30

एचएमएसआई ने अमेरिकी बाजार में नवी मोटरसाइकिल का निर्यात शुरू किया
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने होंडा डी मेक्सिको के जरिये अमेरिकी बाजार में अपनी मोटरसाइकिल नवी का निर्यात शुरू कर दिया है।
एचएमएसआई ने जुलाई 2021 में मेक्सिको को नवी ‘सीकेडी किट’ (एसेंबल के लिए कल-पुर्जा) का निर्यात शुरू किया था और कंपनी अब तक 5,000 से अधिक किट की आपूर्ति कर चुकी है।
एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अत्सुशी ओगाटा ने मंगलवार को एक बयान कहा, "होंडा मेक्सिको के जरिये अमेरिकी बाजार में नवी मोटरसाइकिल की आपूर्ति ने बड़े बाजारों में हमारे निर्यात पोर्टफोलियो को और मजबूत किया है।"
उन्होंने कहा, "इस नए विस्तार ने हमें भारत में वैश्विक विनिर्माण गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने का एक फिर से मौका दिया है।"
कंपनी ने 2016 में नवी मोटरसाइकिल का निर्यात शुरू किया था। कंपनी अबतक एशिया, पश्चिम एशिया और लातिन अमेरिका के 22 निर्यात बाजारों में 1.8 लाख से अधिक इकाइयों का निर्यात कर चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।