एचएमएसआई ने सीबी500एक्स बाजार में उतारी, कीमत 6.87 लाख रुपये

By भाषा | Updated: March 15, 2021 17:11 IST2021-03-15T17:11:19+5:302021-03-15T17:11:19+5:30

HMSI launches CB500X in market, price Rs 6.87 lakhs | एचएमएसआई ने सीबी500एक्स बाजार में उतारी, कीमत 6.87 लाख रुपये

एचएमएसआई ने सीबी500एक्स बाजार में उतारी, कीमत 6.87 लाख रुपये

नयी दिल्ली, 15 मार्च होंडा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने सोमवार को अपनी प्रीमियम श्रेणी में सीबी500एक्स मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा। इसकी गुरुग्राम में एक्स शोरूम कीमत 6.87 लाख रुपये है।

कंपनी ने इस नये मॉडल के लिये बुकिंग भी शुरू कर दी है। इसकी बिक्री कंपनी के देशभर में स्थित बिगविंग टॉपलाइन और बिगविंग डीलरशिप से की जायेगी।

एचएमएसआई के प्रबंध निदेशक, अध्यक्ष और सीईओ अत्शुशि ओगाता ने एक वक्तव्य में कहा, ‘‘कंपनी भारत में अपनी आनंददायक संस्कृति को बढ़ाने के वादे पर काम करती आ रही है। आज हम अपनी प्रीमियम लाइन में - सीबी500एक्स मोटरसाइकिल को पेश कर प्रसन्न हैं। चाहे शहरों की ऊंची- नीची सड़कें हों, खुले राजमार्ग हों सीबी500एक्स आपको यादगार यात्रा कराने के लिये हर समय तैयार है।’’

एचएमएसआई के निदेशक- बिक्री एवं विपणन- यादविंदर सिंह गुलेरिया ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी की यह बाइक मध्यम श्रेणी की प्रीमियम मोटरसाइकिल में कंपनी की पेशकश को और मजबूत करती है। इसमें 471सीसी का इंजन और छह स्पीड ट्रांसमिशन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HMSI launches CB500X in market, price Rs 6.87 lakhs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे