हिंदुस्तान जिंक का पहली तिमाही का धातु उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 2,21,000 टन पर

By भाषा | Updated: July 13, 2021 19:44 IST2021-07-13T19:44:15+5:302021-07-13T19:44:15+5:30

Hindustan Zinc's Q1 metal production up 9 percent at 2,21,000 tonnes | हिंदुस्तान जिंक का पहली तिमाही का धातु उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 2,21,000 टन पर

हिंदुस्तान जिंक का पहली तिमाही का धातु उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 2,21,000 टन पर

नयी दिल्ली, 13 जुलाई वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का धातु उत्पादन चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नौ प्रतिशत बढ़कर 2,21,000 टन पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का उत्पादन 2,02,000 टन रहा था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि मुख्य रूप से रामपुरा अगुजा खान (आरएएम) तथा जावर खानों में अयस्क का उत्पादन बढ़ने से 2021-22 की पहली तिमाही में धातु उत्पादन नौ प्रतिशत बढ़कर 2,21,000 टन पर पहुंच गया।

कंपनी ने कहा कि इस वृद्धि का लाभ कुल धातु के निचले ग्रेड की वजह से आंशिक रूप से सिमट गया।

कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में धातु उत्पादन में 23 प्रतिशत की गिरावट आई।

पहली तिमाही में एकीकृत धातु उत्पादन पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 17 प्रतिशत बढ़कर 2,36,000 टन पर पहुंच गया।

एकीकृत जस्ता उत्पादन 20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,88,000 टन रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Zinc's Q1 metal production up 9 percent at 2,21,000 tonnes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे