नयी दिल्ली, 27 जनवरी एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 18.8 प्रतिशत बढ़कर 1,938 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,631 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी बिक्री 20.26 प्रतिशत बढ़कर 11,969 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 9,953 करोड़ रुपये थी।
तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 21.65 प्रतिशत बढ़कर 9,548 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,849 करोड़ रुपये था।
एचयूएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने कहा, ‘‘हमारे ग्राहक आधारित नवोन्मेषण, बाजार विकास और बेहतर कार्यान्वयन से दिसंबर तिमाही में विभिन्न श्रेणियों में हमने व्यापक वृद्धि दर्ज की।’’
मेहता ने कहा, ‘‘मैं विशेषरूप से अपने पोषण कारोबार के प्रदर्शन तथा अपने पोर्टफोलियो के विवेकाधीन खंड में सुधार से काफी खुश हूं।’’
बीएसई में बुधवार को एचयूएल का शेयर 0.87 प्रतिशत के नुकसान से 2,390.75 रुपये पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।