Madhabi Puri Buch: "आखिर अभी तक चुप क्यों?", कांग्रेस के बाद अब हिंडनबर्ग के माधबी बुच से सवाल

By आकाश चौरसिया | Updated: September 11, 2024 12:50 IST2024-09-11T12:22:06+5:302024-09-11T12:50:29+5:30

Madhabi Puri Buch: कांग्रेस के बाद सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच से अमेरिकी स्थित शॉर्ट सेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने सवाल कर पूछा कि वो अभी तक चुप क्यों हैं..

Hindenburg questions after congress to SEBI Chief Madhabi Puri Buch Why still silent | Madhabi Puri Buch: "आखिर अभी तक चुप क्यों?", कांग्रेस के बाद अब हिंडनबर्ग के माधबी बुच से सवाल

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsMadhabi Puri Buch: कांग्रेस के बाद हिंडनबर्ग के माधबी बुच से सवालMadhabi Puri Buch: 'क्या वो कुछ बोलेंगी?', हिंडनबर्ग ने कही ये बातMadhabi Puri Buch: ये भी कहा कि अगोरा में 99% हिस्सेदारी सेबी प्रमुख की है

Madhabi Puri Buch: पिछले दिनों लगातार कांग्रेस की ओर से आरोप लगाए जा रहे हैं कि सेबी प्रमुख माधबी पुरी बुच ने सदस्य रहते हुए महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज और पिडिलाइट से अगोरा के जरिए पैसे लिए। ये भी बताया कि इस निजी कंपनी में सेबी प्रमुख के करीब 99 फीसदी हिस्सेदारी अभी भी है, जिसके जरिए उन्हें पैसे मिले। 

अब हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट (अमेरिकी शॉर्ट सेलर) ने बुधवार को नया बयान जारी कर कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच पर इलजाम लगाते हुए सवाल किया कि वो अभी तक चुप क्यों हैं? ये बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के जरिए कही। यह बयान भारत की विपक्षी कांग्रेस पार्टी द्वारा हाल ही में लगाए गए आरोपों के जवाब में आया है, जिसमें बुच और उनके पति दोनों पर निजी संस्थाओं से अतिरिक्त धन प्राप्त करने का आरोप लगाया गया है।

हिंडनबर्ग ने आरोप लगाते हुए कहा, "नए आरोप सामने आए हैं कि सेबी चेयरपर्सन माधबी बुच की 99 प्रतिशत स्वामित्व वाली निजी परामर्श इकाई ने सेबी के पूर्णकालिक सदस्य के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान सेबी द्वारा विनियमित कई सूचीबद्ध कंपनियों से भुगतान स्वीकार किया। कंपनियों में शामिल हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक हिंडनबर्ग ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि ये आरोप बुच की भारतीय परामर्श इकाई पर लागू होते हैं, लेकिन बुच की सिंगापुर स्थित परामर्श इकाई के बारे में अब तक कोई विवरण नहीं है।"

हिंडनबर्ग ने कांग्रेस के हमले पर कहा, "बुच ने सभी उभरते मुद्दों पर हफ्तों तक पूरी तरह से चुप्पी बनाए रखी है।" मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सेबी चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच के खिलाफ नए आरोप लगाए, उन पर हितों के टकराव को जानबूझकर छिपाने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि माधबी पुरी बुच के स्वामित्व वाली कंपनी 'एगोरा' एडवाइजरी प्राइवेट लिमिटेड ने उनके पद पर रहते हुए परामर्श सेवाएं प्रदान करना जारी रखा था, जो उनके पिछले बयानों का खंडन करता है कि कंपनी निष्क्रिय हो गई थी।

Web Title: Hindenburg questions after congress to SEBI Chief Madhabi Puri Buch Why still silent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे