हीरो मोटोकॉर्प के वाहन एक जुलाई से 3,000 रुपये तक महंगे होंगे
By भाषा | Updated: June 22, 2021 20:04 IST2021-06-22T20:04:46+5:302021-06-22T20:04:46+5:30

हीरो मोटोकॉर्प के वाहन एक जुलाई से 3,000 रुपये तक महंगे होंगे
मुंबई, 22 जून दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई से अपने वाहनों के दाम 3,000 रुपये तक बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि सामग्री के ऊंचे दाम की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।
कंपनी ने बयान में कहा कि एक जुलाई से उसकी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों के शोरूम दाम बढ़ जाएंगे।
यह मूल्यवृद्धि 3,000 रुपये तक होगी।
कंपनी ने कहा कि मूल्यवृद्धि मॉडल तथा बाजार के आधार पर होगी।
कंपनी ने कहा है कि जिंस कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।