हीरो मोटोकॉर्प ने जून में 4,69,160 इकाइयों की बिक्री की

By भाषा | Updated: July 1, 2021 21:38 IST2021-07-01T21:38:10+5:302021-07-01T21:38:10+5:30

Hero MotoCorp sold 4,69,160 units in June | हीरो मोटोकॉर्प ने जून में 4,69,160 इकाइयों की बिक्री की

हीरो मोटोकॉर्प ने जून में 4,69,160 इकाइयों की बिक्री की

नयी दिल्ली, एक जुलाई देश की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून, 2021 में उसकी बिक्री में मई से दोगुनी वृद्धि हुई।

कंपनी ने जून में कुल 4,69,160 इकाइयां बेचीं जबकि मई में यह संख्या 1,83,044 थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि देश के प्रमुख बाजारों में कोविड-19 से जुड़े प्रतिबंधों और लॉकडाउन में ढील के साथ उसने जून में जोरदार वापसी की।

हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि राज्य एवं स्थानीय प्राधिकरणों द्वारा निर्दिष्ट दिशानिर्देशों का पालन करते हुए कड़े सुरक्षा उपायों और प्रोटोकॉल लागू करने के साथ कंपनी के लगभग सभी कस्टमर टचप्वाइंट चालू कर दिए गए हैं।

त्योहार के आगामी मौसम की तरफ बढ़ते हुए कंपनी आने वाले महीनों में ग्राहकों की मांग को लेकर काफी हद तक आशान्वित है।

बयान में कहा गया कि व्यक्तिगत परिवहन में अनुमानित वृद्धि, देश के कई हिस्सों में सामान्य मानसून के पूर्वानुमान और ग्रामीण क्षेत्र में सुधरती भावना से कंपनी की बिक्री में तेजी से सुधार होने की उम्मीद है।

कंपनी ने इस साल अप्रैल-जून के बीच 10,24,507 इकाइयों की थोक बिक्री की जबकि 2020-21 की जून तिमाही में यह संख्या 5,64,665 थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero MotoCorp sold 4,69,160 units in June

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे