हीरो लेक्ट्रो ने अपने उत्पादों के दाम पांच हजार रुपये तक बढ़ाये

By भाषा | Updated: November 10, 2021 16:16 IST2021-11-10T16:16:22+5:302021-11-10T16:16:22+5:30

Hero Lectro increased the price of its products by up to five thousand rupees | हीरो लेक्ट्रो ने अपने उत्पादों के दाम पांच हजार रुपये तक बढ़ाये

हीरो लेक्ट्रो ने अपने उत्पादों के दाम पांच हजार रुपये तक बढ़ाये

नयी दिल्ली, दस नवंबर हीरो साइकिल्स की बिजली से चलने वाले वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो लेक्ट्रो ने अभी उत्पादों के दाम पांच हजार रुपये तक बढ़ा दिये है।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि और माल ढुलाई की लागत बढ़ने से उसने अपने सभी उत्पादों के दाम 7.5 से 12.8 प्रतिशत तक बढ़ा दिए है।

हीरो लेक्ट्रो बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिलों की एक श्रृंखला बेचती है। कंपनी के सी श्रेणी में दस संस्करण है, जिनकी कीमत अब 28,999 रुपये से शुरू होगी। वही उन्नत एफ6आई श्रेणी की कीमत वृद्धि के बाद 54,999 रुपये कर दी गई है।

हीरो लेक्ट्रो के मुख्य कार्यालक अधिकारी (सीईओ) आदित्य मुंजाल ने कहा, ‘‘माल ढुलाई और कच्चे माल की कीमत बढ़ने के कारण उत्पादों की कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई है। कीमतों में वृद्धि उत्पादों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करेंगी, जिससे हम ग्राहकों की अपेक्षाओं और वैश्विक मानकों पर खरा उतर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Lectro increased the price of its products by up to five thousand rupees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे