HDFC Bank: क्या है ‘परिवर्तन’, 2025 तक 500000 किसानों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य, जानें इसके बारे में

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2024 11:21 IST2024-09-16T11:20:11+5:302024-09-16T11:21:02+5:30

HDFC Bank: 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से ‘परिवर्तन’ भारत के सबसे बड़े सीएसआर कार्यक्रमों में से एक बन गया है।

HDFC Bank initiative Parivartan set target increasing income 500000 marginal farmers earning less than Rs 60000 per annum by 2025 | HDFC Bank: क्या है ‘परिवर्तन’, 2025 तक 500000 किसानों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य, जानें इसके बारे में

सांकेतिक फोटो

Highlights28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय है। सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए की गई थी।सतत विकास को बढ़ावा देकर व्यक्तियों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक ने अपनी कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) पहल ‘परिवर्तन’ के तहत 2025 तक 60,000 रुपये सालाना से कम आय वाले पांच लाख सीमांत किसानों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है। देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद एम भरूचा ने कहा, ‘‘ग्रामीण विकास पर बैंक का ध्यान सतत विकास को बढ़ावा देने और कमजोर समुदायों के उत्थान के लिए हमारी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा कि 2014 में अपनी शुरुआत के बाद से ‘परिवर्तन’ भारत के सबसे बड़े सीएसआर कार्यक्रमों में से एक बन गया है।

यह पहल 28 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में सक्रिय है। एचडीएफसी बैंक ‘परिवर्तन’ की शुरुआत 2014 में देशभर के समुदायों के सामाजिक-आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए की गई थी। पिछले दशक में 5,100 करोड़ रुपये से अधिक के सीएसआर व्यय के साथ परिवर्तन ने लगातार स्थायी आजीविका के साधन देने और सतत विकास को बढ़ावा देकर व्यक्तियों को सशक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

उन्होंने कहा कि बैंक अपनी सीएसआर पहल के तहत लगभग दो लाख व्यक्तियों को कौशल प्रशिक्षण देने की योजना बना रहा है। इसके अलावा सिंचाई के साधनों को बढ़ाने, कृषि उत्पादकता में सुधार और मेधावी वंचित छात्रों को छात्रवृत्ति देने की पहल शुरू करने की भी योजना है। 

Web Title: HDFC Bank initiative Parivartan set target increasing income 500000 marginal farmers earning less than Rs 60000 per annum by 2025

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :HDFC Bank