एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में लघु उद्योगों को 13,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया
By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:31 IST2021-12-17T21:31:18+5:302021-12-17T21:31:18+5:30

एचडीएफसी बैंक ने उत्तर प्रदेश में लघु उद्योगों को 13,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया
नयी दिल्ली, 17 दिसंबर निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने शुक्रवार को कहा कि सितंबर माह के अंत तक उसने उत्तर प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) को 13,000 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज दिया है।
एचडीएफसी बैंक ने एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष इस अवधि में इन उद्यमों को दिए गए कर्ज की तुलना में यह 17 फीसदी अधिक है।
बयान में कहा गया कि 30 सितंबर 2021 तक उत्तर प्रदेश में इस श्रेणी की इकाइयों को 13,154 करोड़ रूपये का कर्ज दिया गया। उसने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक इस श्रेणी की 66,000 से अधिक इकाइयों को कर्ज दिया गया है।
सरकार की ईसीएलजीएस (आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी) योजना के तहत, एचडीएफसी बैंक ने राज्य में 5,950 से अधिक एमएसएमई इकाइयों को कर्ज दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।