नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 3.7 प्रतिशत बढ़कर 3,263 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी को 3,146 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
एचसीएल की परिचालन आय जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही के 18,594 करोड़ रुपये की तुलना में चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 20,655 करोड़ रुपये हो गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।