गुलशन समूह नोएडा में 475 करोड़ रुपये में जेएएल की दो आवासीय परियोजनाओं को पूरा करेगा

By भाषा | Updated: August 24, 2021 18:15 IST2021-08-24T18:15:56+5:302021-08-24T18:15:56+5:30

Gulshan Group to complete two housing projects of JAL in Noida for Rs 475 crore | गुलशन समूह नोएडा में 475 करोड़ रुपये में जेएएल की दो आवासीय परियोजनाओं को पूरा करेगा

गुलशन समूह नोएडा में 475 करोड़ रुपये में जेएएल की दो आवासीय परियोजनाओं को पूरा करेगा

रियल्टी फर्म गुलशन समूह नोएडा में जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (जेएएल) की दो अटकी पड़ी आलीशान आवासीय परियोजनाओं को 475 करोड़ रुपये के निवेश से पूरा करेगा। गुलशन समूह ने सोमवार को जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के साथ इन दो परियोजनाओं को पूरा करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसमें 418 इकाइयां शामिल हैं। गुलशन समूह के निदेशक दीपक कपूर ने कहा, ‘‘हम दो लग्जरी आवासीय परियोजनाओं को पूरा करेंगे, जिन्हें जयप्रकाश एसोसिएट्स ने शुरू किया था।’’ जयप्रकाश एसोसिएट्स और गुलशन समूह संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर 128 स्थित ‘बूमरैंग रेजिडेंसी’ परियोजना में 113 फ्लैट और ‘क्रिस्टल कोर्ट’ परियोजना में 305 फ्लैट का निर्माण करेंगे। इन दो परियोजनाओं के कुल 418 फ्लैट में लगभग 100 इकाइयां पहले ही बिक चुकी हैं। इन दोनों परियोजनाओं की निर्माण लागत 475 करोड़ रुपये होगी और बिक्री से मिलने वाली कुल राशि 1,200 करोड़ रुपये होगी। कपूर ने कहा कि जमीन का मालिकाना हक जयप्रकाश एसोसिएट्स के पास है, जबकि गुलशन समूह के पास निर्माण की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि दोनों साझेदार आय को आपस में बांटेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gulshan Group to complete two housing projects of JAL in Noida for Rs 475 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Gulshan Group