इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कारोबार में उतरने की संभावनाएं तलाश रही है गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स
By भाषा | Updated: February 11, 2021 14:21 IST2021-02-11T14:21:47+5:302021-02-11T14:21:47+5:30

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कारोबार में उतरने की संभावनाएं तलाश रही है गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स
मुंबई, 11 फरवरी हिंदुजा समूह की कंपनी गल्फ ऑयल लुब्रिकेंट्स इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग कारोबार में संभावनाएं तलाशने और निवेश करने के लिए गल्फ ऑयल इंटरनेशनल के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि गल्फ ऑयल ल्यूब्रिकेंट्स इंडिया लिमिटेड (जीओएलआईएल) ने गल्फ ऑयल इंटरनेशनल (जीओआई) के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत ब्रिटेन स्थित स्मार्ट ऊर्जा और इलेक्ट्रिक वाहन प्रौद्योगिकी कंपनी इंद्रा रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज में निवेश किया जाएगा।
विज्ञप्ति में कहा गया कि आने वाले वर्षों में चार्जिंग स्टेशन के कारोबार में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।