गुजरात चुनाव रुझानों से शेयर मार्केट को धक्का, सेंसेक्स 800 अंक नीचे गिरा
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 18, 2017 10:37 IST2017-12-18T09:35:45+5:302017-12-18T10:37:35+5:30
जैसे-जैसे रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनती गई शेयर मार्केट का भी रुख बदलता गया।

गुजरात चुनाव रुझानों से शेयर मार्केट को धक्का, सेंसेक्स 800 अंक नीचे गिरा
गुजरात चुनाव रुझानों से शेयर मार्केट को करारा झटका लगा है। सेंसेक्स में 800 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। जैसे-जैसे रुझानों में कांग्रेस बढ़त बनती गई शेयर मार्केट का भी रुख बदलता गया। दोपहर साढ़े नौ बजे तक गुजरात में कांग्रेस 84 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि बीजेपी 92 सीटों पर आगे चल रही है।
ब्लूमबर्म क्वींट के मुताबिक निफ्टी सोमवार को 600 प्वाइंट से शुरू हुआ। लेकिन ये दो सौ से ज्यादा गिरकर 400 से भी नीचे चला गया है। जबकि सेंसेक्स में करीब 2 फीसदी गिरवाट है।
#BQMarketsNow | Markets open lower, Sensex over 800 points, Nifty down over 200 points.
— BloombergQuint (@BloombergQuint) December 18, 2017
इससे पहले स्टॉक मार्केट पंडितों उम्मीद जताई थी कि गुजरात परिणामों के बाद सेंसेक्स की हालत सुधरेगी। लेकिन वर्तमान स्थिति एकदम उलट दिख रही है। बीते एसोचैम की ओर से जारी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि इस बार के गुजरात चुनाव परिणाम पीएम मोदी के अंंतिम बजट पर भी असर डाल सकते हैं।