गुजरात: 'सहकारी समितियों के बीच सहयोग' पहल सभी जिलों में होगी शुरू, नए खातों से अभी तक 900 करोड़ रु मिले
By आकाश चौरसिया | Updated: July 17, 2024 14:27 IST2024-07-17T13:21:00+5:302024-07-17T14:27:45+5:30
CM भूपेंद्र पटेल के सफल नेतृत्व में गुजरात ने बनासकांठा और पंचमहल जिलों में 'सहकारी समितियों के बीच सहयोग' पहल के पायलट को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए सभी जिलों में इसे लागू कर दिया है।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: गुजरात में सफल पायलट प्रोजेक्ट के बाद अब प्रदेश के सभी जिलों में 'सहकारी समितियों के बीच सहयोग' पहल शुरू करेगा। बनासकांठा और पंचमहल जिला सहकारी बैंकों की जमा राशि 'सहकारी समितियों के बीच सहयोग' पहल के तहत 4 लाख से अधिक नए खातों के साथ 900 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। बनासकांठा और पंचमहल जिलों में सहकारी समितियों में 1700 से अधिक माइक्रो एटीएम लगाए गए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया कि CM भूपेंद्र पटेल के सफल नेतृत्व में गुजरात ने बनासकांठा और पंचमहल जिलों में 'सहकारी समितियों के बीच सहयोग' पहल के पायलट को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया है। विशेष रूप से केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा परिकल्पित इस पहल के तहत इन दोनों जिलों के जिला सहकारी बैंकों में सहकारी समितियों और उनके सक्रिय सदस्यों द्वारा 4 लाख से अधिक नए खाते खोले गए हैं जिसके परिणामस्वरूप बैंक जमा राशि में 966 करोड़ रुपए से अधिक की वृद्धि हुई।
सफल पायलट के बाद, गुजरात सभी जिलों में ‘सहकारी समितियों के बीच सहयोग’ पहल शुरू करेगा। बनासकांठा और पंचमहल जिला सहकारी बैंकों की जमा राशि ‘सहकारी समितियों के बीच सहयोग’ पहल के तहत 4 लाख से अधिक नए खातों के साथ 900 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है। बनासकांठा और पंचमहल जिलों में सहकारी… pic.twitter.com/7yMbBTdkzn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 17, 2024
राज्य सूचना विभाग ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रदेश के औद्योगिक और खदान क्षेत्रों में सड़क बुनियादी ढांचे को उन्नत और मजबूत करने के लिए 1,470 करोड़ रुपये के आवंटन को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। राज्य में 688 किलोमीटर की 65 सड़कों का उन्नयन एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।
Gujarat CM Bhupendra Patel gives in-principle approval for the allocation of Rs 1,470 crore to upgrade and strengthen road infrastructure in the State's Industrial and Quarry areas. 65 roads covering 688 kilometers will be upgraded and strengthened in the state: State Information… pic.twitter.com/9i0DcGMrFY
— ANI (@ANI) July 17, 2024