Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates: 332465 करोड़ का बजट, पिछड़े-गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपये, छात्रों को 50000 रुपये, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2024 04:31 PM2024-02-02T16:31:04+5:302024-02-02T16:32:24+5:30

Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates: पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31,444 करोड़ रुपये का था। राज्य सरकार ने 146.72 करोड़ के अनुमानित अधिशेष के साथ बजट पेश किया।

Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates Budget of Rs 332465 crore, no new tax proposed, Rs 12000 to pregnant women from backward and poor classes Rs 50000 to students know | Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates: 332465 करोड़ का बजट, पिछड़े-गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपये, छात्रों को 50000 रुपये, जानें

file photo

Highlightsबजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। बजटीय संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की।ज्ञान (जीवाईएएन) यानी ‘गरीब’, ‘युवा’ , ‘अन्नदाता’ और ‘नारी शक्ति’ को रखा।

Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत गुजरात सरकार ने 3.32 लाख करोड़ रुपये का बजट शुक्रवार को पेश किया। इसमें किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं है। वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने बजट सत्र के दूसरे दिन यहां विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सदन को बताया कि 3,32,465 करोड़ रुपये का बजट पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 10.44 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष में बजट व्यय 31,444 करोड़ रुपये का था। राज्य सरकार ने 146.72 करोड़ के अनुमानित अधिशेष के साथ बजट पेश किया।

बजट में किसी नये कर का प्रस्ताव नहीं किया गया है। देसाई ने अपने बजटीय संबोधन में कई योजनाओं और परियोजनाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बजट तैयार करते समय मूल में ज्ञान (जीवाईएएन) यानी ‘गरीब’, ‘युवा’ , ‘अन्नदाता’ और ‘नारी शक्ति’ को रखा।

नई प्रस्तावित ‘नमो लक्ष्मी’ योजना के तहत कक्षा नौंवी से 12वीं तक सरकारी, सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में पढ़ने वाली लड़कियों को उनकी शिक्षा के चार वर्षों में 50,000 रुपये दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए बजट में 1,250 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। ‘नमा श्री’ योजना के तहत पिछड़े और गरीब वर्ग की गर्भवती महिलाओं को 12,000 रुपये की सहायता दी जाएगी।

इसके लिए बजट में 750 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ने सात नगर पालिकाओं नवसारी, गांधीधाम, मोरबी, वापी, आनंद, मेहसाणा और सुरेंद्रनगर-वधवान को नगर निगम में बदलने की घोषणा भी की। उन्होंने ‘जन रक्षक’ योजना की भी घोषणा की, जिसमें पुलिस और दमकल कर्मी सहित सभी आपात सेवाओं से 112 नंबर डायल करके संपर्क किया जा सकता है।

राज्य के बजट चरण चार और पांच में गांधीनगर में गिफ्ट-सिटी (गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी) तक साबरमती पर मौजूदा ‘रिवरफ्रंट’ के विस्तार का भी प्रावधान करता है। राज्य सरकार ने मोटर वाहन अधिनियम और स्टांप शुल्क के कुछ प्रावधानों को आसान बनाकर नागरिकों को 754 करोड़ रुपये की राहत देने का प्रस्ताव भी रखा है।

English summary :
Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates Budget of Rs 332465 crore, no new tax proposed, Rs 12000 to pregnant women from backward and poor classes Rs 50000 to students know


Web Title: Gujarat Budget 2024-25 Live Speech Updates Budget of Rs 332465 crore, no new tax proposed, Rs 12000 to pregnant women from backward and poor classes Rs 50000 to students know

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे