कमजोर मांग की वजह से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट
By भाषा | Updated: December 27, 2021 15:21 IST2021-12-27T15:21:06+5:302021-12-27T15:21:06+5:30

कमजोर मांग की वजह से ग्वारगम वायदा कीमतों में गिरावट
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर हाजिर बाजार में कमजोरी के रुख के अनुरूप व्यापारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को ग्वारगम की कीमत 78 रुपये की गिरावट के साथ 10,965 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारगम के जनवरी, 2022 के महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 78 रुपये अथवा 0.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,965 रुपये प्रति पांच क्विन्टल रह गई जिसमें 41,075 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार की मांग कमजोर होने तथा उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के कारण ग्वारगम वायदा कीमतों पर दबाव बढ़ गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।