नयी दिल्ली, 25 नवंबर जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने बुधवार को कहा कि उसने पॉलिडेंट ब्रांड की पेशकश के साथ भारत में दांतों की देखभाल श्रेणी में कदम रखा है।
जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा कि पॉलीडेंट दांतों की देखभाल के खंड में वैश्विक बाजार में अग्रणी है और इस पेशकश के साथ भारत में उसकी उपस्थिति मजबूत होगी।
कंपनी की क्षेत्रीय विपणन निदेशक अनुरीता चोपड़ा ने कहा कि जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर ने हमेशा उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्पाद पेश करने का प्रयास किया है।
कंपनी ने कहा कि यह उत्पाद पूरे भारत में फार्मेसियों और प्रमुख ई-कॉमर्स मंच पर उपलब्ध होगा। यह 315 रुपये के अधिकतम खुदरा मू्ल्य के साथ 20 ग्राम के पैक में उपलब्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।