ग्रासिम ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पेन्ट व्यवसाय में प्रवेश किया

By भाषा | Updated: January 22, 2021 20:11 IST2021-01-22T20:11:07+5:302021-01-22T20:11:07+5:30

Grasim enters paint business with an investment of Rs 5,000 crore | ग्रासिम ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पेन्ट व्यवसाय में प्रवेश किया

ग्रासिम ने 5,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ पेन्ट व्यवसाय में प्रवेश किया

मुंबई, 22 जनवरी आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी, ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पेंट्स के कारोबार में प्रवेश की शुक्रवार को घोषणा की, जिसमें अगले तीन वर्षों में 5,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय होगा।

घरेलू पेंट कारोबार में फिलहाल तीन कंपनियां - एशियन पेंट्स, कंसाई नेरोलैक और बर्जर पेंट्स हावी हैं।

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने बोर्ड की बैठक के बाद कहा, ‘‘पेंट्स के कारोबार में प्रवेश करने का फैसला कर के ग्रासिम ने एक रणनीतिक-उत्पाद चुना हैं। कंपनी कारोबार के विस्तार के नए रास्ते खोजती रहती है। ग्रासिम का लेखा-जोखा मजबूत है। इससे इस नए कारोबार को शक्ति प्राप्त होगी।’’

कंपनी के एक बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने अगले तीन वर्षों में नए कारोबार के लिए 5,000 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को मंजूरी दी है।

ग्रेसिम की शुरुआत 1947 में एक कपड़ा निर्माता के रूप में हुई थी, लेकिन तब से, यह एक अग्रणी विविध कारोबार करने वाली कंपनी के रूप में विकसित हुआ है।

इसकी अनुषंगी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट देश की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grasim enters paint business with an investment of Rs 5,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे