एथनॉल की कीमतों में 1.47 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि को सरकार की मंजूरी

By भाषा | Updated: November 10, 2021 17:18 IST2021-11-10T17:18:26+5:302021-11-10T17:18:26+5:30

Govt approves increase in ethanol prices by up to Rs 1.47 per liter | एथनॉल की कीमतों में 1.47 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि को सरकार की मंजूरी

एथनॉल की कीमतों में 1.47 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि को सरकार की मंजूरी

नयी दिल्ली, 10 नवंबर सरकार ने पेट्रोल में मिलाए जाने वाले एथनॉल की कीमतों में दिसंबर से शुरू होने वाले विपणन वर्ष 2021-22 में 1.47 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मंजूरी दे दी है।

पेट्रोल में एथनॉल का मिश्रण बढ़ने से भारत का कच्चे तेल का आयात बिल कम करने में मदद मिलेगी और इससे गन्ना किसानों और चीनी मिलों को भी फायदा होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) की बैठक में गन्ने के रस से निकाले जाने वाले एथनॉल की कीमत को दिसंबर, 2021 से शुरू होने वाले विपणन वर्ष में 62.65 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 63.45 रुपये प्रति लीटर करने की मंजूरी दी गई।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सीसीईए की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘सी-हेवी के एथनॉल का दाम 45.69 रुपये से बढ़ाकर 46.66 रुपये प्रति लीटर किया गया है। वहीं बी-हेवी के एथनॉल का दाम 57.61 रुपये से बढ़ाकर 59.08 रुपये प्रति लीटर करने की मंजूरी दी गई है।’

पेट्रोलियम विपणन कंपनियां सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर ही एथनॉल की खरीद करती हैं।

ठाकुर ने बताया कि 2020-21 के विपणन वर्ष में पेट्रोल में एथनॉल का मिश्रण आठ प्रतिशत पर पहुंच गया है। भारत का 2025 तक इसे 20 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt approves increase in ethanol prices by up to Rs 1.47 per liter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे