सरकार ने PPF पर ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया वापस, वित्त मंत्री ने कहा गलती से हुआ

By भाषा | Updated: April 1, 2021 09:43 IST2021-04-01T09:13:31+5:302021-04-01T09:43:17+5:30

केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के फैसले को वापस लेगी। इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है।

Government will withdraw order to reduce interest rate on small savings schemes: Finance Minister | सरकार ने PPF पर ब्याज दर में कटौती का फैसला लिया वापस, वित्त मंत्री ने कहा गलती से हुआ

बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का आदेश वापस: निर्मला सीतारमण

Highlights PPF-FD पर पहले जैसा मिलता रहेगा रिटर्न, वित्त मंत्री ने दिलाया भरोसा वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने ट्वीट कर दी फैसला वापस लेने की जानकारी बुधवार को सरकार ने एक अप्रैल से कई छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दर को घटा दिया था

नयी दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि सरकार छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने के फैसले को वापस लेगी। उन्होंने ब्याज दरों को 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के स्तर पर लाने का आश्वासन दिया।

छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वाले लोगों को झटका देते हुए सरकार ने बुधवार को लोक भविष्य निधि (पीपीएफ) और एनएससी (राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र) समेत लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में 1.1 प्रतिशत तक की कटौती की थी। यह कटौती एक अप्रैल से शुरू 2021-22 की पहली तिमाही के लिये की गयी थी।

सीतारमण ने बृहस्पतिवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार की छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर वही रहेगी जो 2020-2021 की अंतिम तिमाही में थी, यानी जो दरें मार्च 2021 तक थीं। पहले दिया गया आदेश वापस लिया जाएगा।’’

वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पीपीएफ पर ब्याज 0.7 प्रतिशत कम कर 6.4 प्रतिशत जबकि एनएससी पर 0.9 प्रतिशत कम कर 5.9 प्रतिशत कर दी गयी थी। लघु बचत योजनाओं पर ब्याज तिमाही आधार पर अधिसूचित की जाती है।

ब्याज में सर्वाधिक 1.1 प्रतिशत की कटौती एक साल की मियादी जमा राशि पर की गयी थी। इस पर ब्याज 5.5 प्रतिशत से कम करके 4.4 प्रतिशत करने का फैसला किया गया था।

Web Title: Government will withdraw order to reduce interest rate on small savings schemes: Finance Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे