पारादीप बंदरगाह के आधुनिकीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सरकार: ठाकुर
By भाषा | Updated: November 26, 2021 23:07 IST2021-11-26T23:07:58+5:302021-11-26T23:07:58+5:30

पारादीप बंदरगाह के आधुनिकीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी सरकार: ठाकुर
पारादीप (ओडिशा), 26 नवंबर केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार ओडिशा के पारादीप बंदरगाह के आधुनिकीकरण के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।
पोत परिवहन मंत्री ठाकुर ने कहा, "पारादीप पूर्वी तट पर देश का सबसे अच्छा बंदरगाह होगा। केंद्र सरकार इसे स्वच्छ, हरित और स्मार्ट बंदरगाह बनाने के लिए 10,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी।"
ठाकुर को अधिकारियों ने इस दौरान बंदरगाह के आधुनिकीकरण और सहायक विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि एलपीजी के परिवहन के लिए बंदरगाह पर 700 करोड़ रुपये की लागत से एक विशेष टर्मिनल का भी निर्माण किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।