स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार

By भाषा | Updated: February 1, 2021 14:52 IST2021-02-01T14:52:54+5:302021-02-01T14:52:54+5:30

Government will encourage formation of single person companies to promote startups | स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार

स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिये एकल व्यक्ति कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित करेगी सरकार

नयी दिल्ली, एक फरवरी सरकार ने सोमवार को कहा कि वह एकल व्यक्ति वाली कंपनियों (ओपीसी) के गठन को प्रोत्साहन देगी।इससे स्टार्टअप इकाइयों तथा नवोन्मेषि में लगे व्यक्तियों को फायदा होगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश करते हुए कहा कि ऐसी कंपनियों के गठन को प्रोत्साहित किया जायेगा। इन्हें भुगता पूंजी और टर्नओवर पर बिना पाबंदी के वृद्धि करने की छूट दी जायेगी।

इसके अलावा किसी भी समय किसी भी श्रेणी की कंपनी के रूप में बदलाव करने, एक भारतीय नागरिक के लिये ओपीसी बनाने में निवास की समय सीमा को 182 दिन से घटाकर 120 दिन करने तथा अनिवासी भारतीयों को देश में ओपीसी बनाने जैसे प्रावधान भी होंगे।

वित्त मंत्री ने कहा , ‘यह स्टार्टअप के लिये बड़ा प्रोत्साहन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government will encourage formation of single person companies to promote startups

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे