SMS से भर सकेंगे GST रिटर्न, मोदी सरकार कारोबारियों के लिए ला सकती है ये सुविधा

By स्वाति सिंह | Updated: July 3, 2019 15:45 IST2019-07-03T15:39:40+5:302019-07-03T15:45:51+5:30

नई सुविधा के जरिए ई-इनवायस तैयार हो जाएगा, जिसके जरिए जीएसटी रिटर्न का काम एक बार में ही हो जाएगा।  ई-इनवायस तैयार होने के बाद कारोबारियों को पहले से भरा हुआ जीएसटी रिटर्न मिल जाएगा। 

government preparing to give convenience to traders, will get the GST return through SMS | SMS से भर सकेंगे GST रिटर्न, मोदी सरकार कारोबारियों के लिए ला सकती है ये सुविधा

SMS से भर सकेंगे GST रिटर्न, मोदी सरकार कारोबारियों के लिए ला सकती है ये सुविधा

कारोबारियों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) भरने की प्रक्रिया को आसन बनाने के लिए परिषद तैयारी में लगा हुआ है। दरअसल, जीएसटी परिषद इसके लिए नई सुविधा पर काम कर रहा है। नई सुविधा चालू हो जाने पर कारोबारी एसएमएस के जरिए अपना जीएसटी रिटर्न भेज सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो  इस सुविधा के अगले वित्त वर्ष से लागू होने की संभावना है।

मौजूदा समय में जीएसटी भरने के लिए सिस्टम में बिल अपलोड करना पड़ता था। इसके बाद ई-बे बिल जेनरेट होता है। तब जाके जीएसटी रिटर्न फाइल होता है। नई सुविधा के जरिए ई-इनवायस तैयार हो जाएगा, जिसके जरिए जीएसटी रिटर्न का काम एक बार में ही हो जाएगा।  ई-इनवायस तैयार होने के बाद कारोबारियों को पहले से भरा हुआ जीएसटी रिटर्न मिल जाएगा। 

इसके बाद पहले से भरे  जीएसटी रिटर्न की सूचना विभाग एसएमएस और ई-मेल के जरिए कारोबारियों को भेजेगा। विभाग द्वारा भेजी जानकारियों की कारोबारी पुष्टि करेगा। कारोबारियों द्वारा आए हुए मेल और एसएमएस के जवाब देते ही  जीएसटी रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस नई सुविधा को इनकम टैक्स की ओर से भरे हुए फॉर्म 26एएस के तर्ज पर तैयार किया जा रहा है।  
 

English summary :
Narendra Modi government is planning to prepare the process of filling goods and services tax via sms. GST Council is working on a new facility for this. Once the new facility is started, businesses can send their GST Returns via SMS. According to media reports, this facility is likely to be implemented from next financial year.


Web Title: government preparing to give convenience to traders, will get the GST return through SMS

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :GSTजीएसटी