सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर, मूंग आयात का सालाना कोटा अधिसूचित किया

By भाषा | Updated: March 20, 2021 22:42 IST2021-03-20T22:42:32+5:302021-03-20T22:42:32+5:30

Government notified annual quota of pigeonpea, moong imports for 2021-22 | सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर, मूंग आयात का सालाना कोटा अधिसूचित किया

सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर, मूंग आयात का सालाना कोटा अधिसूचित किया

नयी दिल्ली, 20 मार्च सरकार ने 2021-22 के लिये अरहर और मूंग के आयात का सालाना कोटा अधिसूचित कर दिया है।

वाणिज्य विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार, वित्त वर्ष 2021-22 के लिये चार लाख टन अरहर और 1.5 लाख टन मूंग के आयात को अधिसूचित किया गया है।

इसमें कहा गया है कि मिलर्स / रिफाइनर / व्यापारियों को आयात की अनुमति दी जायेगी। एल्गोरिथम आधारित लॉटरी प्रणाली के माध्यम से आवेदकों की पूर्व-निर्धारित संख्या के लिये समान रूप से आवंटित किया जायेगा।

ये कोटा किसी भी द्विपक्षीय / क्षेत्रीय समझौते के तहत सरकार की आयात प्रतिबद्धताओं पर लागू नहीं होंगे।

इंडिया पल्सेस एंड ग्रेन्स एसोसिएशन ने इस निर्णय का स्वागत किया है। संगठन ने कहा कि इस कदम से न केवल बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण होगा बल्कि व्यापार को बढ़ावा देते हुए समग्र भावनाओं में सुधार होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government notified annual quota of pigeonpea, moong imports for 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे