एसी उद्योग के लिए चरणबद्ध निर्माण योजना पर विचार कर सकती है सरकार : जैन
By भाषा | Updated: November 26, 2021 15:20 IST2021-11-26T15:20:54+5:302021-11-26T15:20:54+5:30

एसी उद्योग के लिए चरणबद्ध निर्माण योजना पर विचार कर सकती है सरकार : जैन
नयी दिल्ली, 26 नवंबर सरकार एसी उद्योग के लिए चरणबद्ध विनिर्माण योजना (पीएमपी) का विस्तार करने पर विचार कर रही है ताकि आयात को कम किया जा सके और स्थानीय मूल्यवर्धन तथा रोजगार को बढ़ाया जा सके। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव अनुराग जैन ने 25 नवंबर को एसी उद्योग के लिए एक पीएमपी लाने के लिए आयोजित एक बैठक में मौजूद कुछ सीईओ द्वारा दिए गए सुझावों का जवाब देते हुए यह बात कही।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सचिव के हवाले से कहा, ‘‘सरकार एसी उद्योग के लिए आयात को कम करने और स्थानीय मूल्यवर्धन और रोजगार बढ़ाने के लिए पीएमपी पर विचार करने को तैयार है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।