झरिया, रानीगंज के कोयला क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है सरकार
By भाषा | Updated: July 14, 2021 23:00 IST2021-07-14T23:00:22+5:302021-07-14T23:00:22+5:30

झरिया, रानीगंज के कोयला क्षेत्रों के लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है सरकार
नयी दिल्ली, 14 जुलाई कोयला संपन्न क्षेत्रों में आग लगने की घटनाओं सहित प्राकृतिक हादसों की चुनौतियों के बीच केंद्र ने बुधवार को कहा कि वह झारखंड के झरिया तथा पश्चिम बंगाल के रानीगंज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है।
कोल इंडिया की इकाइयों भारत कोकिंग कोल लि. (बीसीसीएल) तथा ईस्टर्न कोलफील्ड्स लि. (ईसीएल) की झरिया और रानीगंज में सक्रिय खानें हैं।
अतिरिक्त कोयला सचिव विनोद कुमार तिवारी ने कहा,‘‘सरकार झरिया और रानीगंज के कोयले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। कंपनी की शीर्ष प्राथमिकता नई प्रौद्योगिकियों के जरिये झरिया में आगे बुझाने की होनी चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि ईसीएल हमेशा अग्रसारी तरीके से आग बुझाने के काम को अंजाम देती है, लेकिन यह झरिया में एक बड़ी चुनौती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।