सरकार ने एनसीएलटी-एनसीएलएटी में 20 न्यायिक, तकनीकी पदों के लिए आवेदन मांगे
By भाषा | Updated: October 17, 2021 14:28 IST2021-10-17T14:28:05+5:302021-10-17T14:28:05+5:30

सरकार ने एनसीएलटी-एनसीएलएटी में 20 न्यायिक, तकनीकी पदों के लिए आवेदन मांगे
नयी दिल्ली 17 अक्टूबर सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) समेत अपीलीय न्यायाधिकरण एनसीएलएटी में न्यायिक और तकनीकी सदस्यों के कुल 20 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।
एनसीएलटी में 9 न्यायिक सदस्यों और 6 तकनीकी सदस्यों सहित 15 पदों पर नियुक्ति की जानी है। सरकार ने साथ ही राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) में न्यायिक सदस्यों के 3 और तकनीकी सदस्यों के 2 पदों पर रिक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी सार्वजनिक नोटिस के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर है।
सरकार हाल में एनसीएलटी और आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) के साथ-साथ विभिन्न न्यायाधिकरणों में रिक्तियों को नियुक्ति कर रही है। इससे पिछले महीने सरकार ने एनसीएलटी और आईटीएटी में कम से कम 31 लोगों को न्यायिक, तकनीकी और लेखाकार सदस्यों के रूप में नियुक्त किया था।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने छह सितंबर को कहा था कि केंद्र सरकार अर्ध-न्यायिक निकायों में अधिकारियों की नियुक्ति नहीं करके न्यायाधिकरण के 'धैर्य' और 'निष्क्रिय' का इम्तिहान ले रही है, जो पहले से पीठासीन अधिकारियों के साथ-साथ न्यायिक एवं तकनीकी सदस्यों की भारी कमी का सामना कर रहे हैं।
शीर्ष न्यायालय ने इस संबंध में जोर देते हुए कहा था कि वह सरकार के साथ कोई टकराव नहीं चाहता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।