सरकार को पांच केंद्रीय लोक उपक्रमों से 413 करोड़ रुपये लाभांश मिले

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:28 IST2021-10-28T22:28:58+5:302021-10-28T22:28:58+5:30

Government gets Rs 413 crore dividend from five CPSEs | सरकार को पांच केंद्रीय लोक उपक्रमों से 413 करोड़ रुपये लाभांश मिले

सरकार को पांच केंद्रीय लोक उपक्रमों से 413 करोड़ रुपये लाभांश मिले

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर सरकार को एनएलसी और नालको समेत पांच केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 413 करोड़ रुपये मिले हैं।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने ट्विटर पर लिखा है, ‘‘सरकार को एंट्रिक्स कॉरपोरेशन और एनएलसी से लाभांश किस्त के रूप में क्रमश: 78 करोड़ रुपये और 165 करोड़ रुपये मिले हैं।’’

इसके अलावा एनबीसीसी, कोचीन शिपयार्ड लि. और नालको ने लाभांश किस्त के रूप में क्रमश: 52 करोड़ रुपये, 24 करोड़ रुपये और 94 करोड़ रुपये दिये।

दीपम की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अबतक सरकार को केंद्रीय लोक उपक्रमों से लाभांश के रूप में 15,651 करोड़ रुपये मिले हैं।

इसके अलावा, केंद्रीय लोक उपक्रमों में अल्पांश हिस्सेदारी बिक्री के जरिये करीब 9,330 करोड़ रुपये जुटाये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government gets Rs 413 crore dividend from five CPSEs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे